Tuesday, 11 July 2017

ग्रीन टी का ये इस्तेमाल लाएगा चेहरे पर गजब का निखार, आपने ट्राई किया क्या ?

By on July 11, 2017




green tea face pack gives you fair glowing skin


चेहरे पर डलनेस ने अगर आपकी भी नींद उड़ा रखी है तोग्रीन टी का इस्तेमाल करना शुरू कर दीजिए। यहां बात ग्रीन टी पीने की नहीं बल्कि चेहरे पर लगाने की हो रही है। ग्रीन टी आपको दूध जैसी गोरी रंगत के साथ गजब का निखार भी दे सकती है। 

green tea face pack gives you fair glowing skin

ग्रीन टी में मौजूद लेक्टिक एसिड चेहरे के सभी मुंहासों को दूर करने में मदद करता है।  

green tea face pack gives you fair glowing skin

विधि-
ग्रीन टी से सबसे पहले आप अपनी त्वचा को रगड़कर साफ कर लें। इसके लिए आपको ग्रीन टी में गुलाबजल मिलाना होगा। थोड़ी देर में ग्रीन अपना रंग छोड़ना शुरू कर देगी। इसके बाद अपने पूरे चेहरे पर कॉटन की मदद से इस पेस्ट को लगाएं। हफ्ते में दो-तीन बार इसका इस्तेमाल करने से आपको खुद ही अपने चेहरे पर फर्क महसूस होने लगेगा। 

green tea face pack gives you fair glowing skin

एजिंग को करे दूर
चेहरे पर जल्द ही झुर्रियां न आएं इसके लिए आप ठंडी ग्रीन टी में कुछ बूंद नींबू का रस मिलाकर रात को सोने से पहले चेहरे पर लगा लें। सुबह उठते ही चेहरे को ठंडे साफ पानी से धो लें। ऐसा कुछ दिन करने पर आप देखेंगे कि आपके चेहरे से सभी बारीक लकीरें कहीं गायब हो गई हैं।

Credit Links:-http://www.amarujala.com

0 comments:

Post a Comment